Breaking
24 Apr 2025, Thu

Mathura: कान्हा को गुलाल लगाकर शुरू हुई मथुरा में होली, 40 दिन तक खेली जाएगी होली

Mathura (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद मथुरा से है जहां बांके बिहारी मंदिर में पुजारियों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के गालों में रंग लगा कर 40 दिन चलने वाले उत्सव की शुरुआत की। इस दौरान मंदिर में भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे। मंदिर में भक्तों ने जमकर उड़ाया अबीर गुलाल।

हाइलाइट्स-
-बसंत पंचमी के मौके पर बांके बिहारी में खेली गई होली
-पुजारी ने भगवान के गालों पर लगाया गुलाल
-40 दिन तक चलने वाली होली का हुआ शुभारंभ
-भक्तों ने मंदिर में जमकर उदय अबीर को गुलाल

जमकर खेली गई होली
बसंत पंचमी के मौके पर मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर में पुजारी ने भगवान के गालों पर गुलाल लगाया। जिसके बाद पुजारियों ने मंदिर में मौजूद भक्तों पर जमकर गुलाल उड़ाया। बसंत पंचमी के मौके पर वृंदावन के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा था। चालीस दिन चलने वाले इस महोत्सव का रंगनाथ मंदिर के साथ समापन होगा। आपको बता दें कि भक्त अपने प्रिय भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के साथ होली खेलने के लिए देश के कोने-कोने और दुनिया के कई देशों से आते हैं।

मथुरा में कब कब खेली जाएगी होली
आपको बता दे कि 7 मार्च को बरसाना की लड्डू होली, 8 मार्च को बरसाना में लठमार होली, 9 मार्च को नंदगांव की लठमार होली, 10 मार्च को रंगभरी एकादशी वृंदावन परिक्रमा, 11 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली, 13 मार्च को होलिका दहन, फालैन में जलती होलिका में पंड़ा निकलने की लीला, 15 मार्च को दाऊजी का हुरंगा, चरकुला नृत्य मुखराई, 19 मार्च को रंगजी मंदिर में होली महोत्सव के साथ होली का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!