Mathura (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद मथुरा से है जहां रविवार की सुबह पुलिस व एक लाख के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। आपको बता दे कि बदमाश तीन दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित था। उसके तीन साथियों की तलाश जारी।
हाइलाइट्स–
–पुलिस व एक लाख के इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
–मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश हुआ ढेर
–तीन राज्यों में तीन दर्जन से अधिक मुकदमों में था वंचित
–मथुरा के थाना हाईवे के कृष्णा कुंज कॉलोनी का है मामला
1 लाख का इनामी एनकाउंटर में ढेर
रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना हाईवे के कृष्णा कुंज कॉलोनी में 1 लाख का इनामी फाती उर्फ असद अपने तीन साथियों के साथ एक घर में छुपा हुआ है। पुलिस ने देरी न करते हुए मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। अपने आप को पुलिस से गिरा देख इनामी बदमाश ने पुलिस पर फायर करते हुए भाग निकला। पुलिस उसके पीछे-पीछे भागी और उसे रुकने को कहा। लेकिन वह रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग करता रहा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस घायल बदमाश को अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे कि एनकाउंटर में ढेर इनामी बदमाश फाती उर्फ असद मूल रूप से जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला था। उस पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में लूट, डकैती और हत्या के तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। बदमाश सभी मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस को एक लंबे अरसे से उसकी तलाश थी।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह एक लाख के वांछित अपराधी फाती उर्फ असद की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई। उत्तर प्रदेश, राजस्थान व जम्मू कश्मीर में 36 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उन्होंने बताया कि वह छमैरा गिरोह का सरगना था। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के तीन और साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश के लिए टीमों का निर्माण कर दिया गया है। टीम उनकी खोज के लिए भेज दी गई है। छापेमारी की जा रही है।