Breaking
25 Apr 2025, Fri

Meerut: पति पत्नी व तीन बेटियों की गला रेत कर निर्मम हत्या, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

Meerut (समाचार टाउन डेस्क)-

खबर जनपद मेरठ से है जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मोहल्ले वासियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस में जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया।

हाइलाइट्स-
-एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मिली लाश
-दंपति समेत तीन बेटियों की मिली लाश
-परिवार के पांच सदस्यों की गला रेत कर हत्या
-मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
-पुलिस ने भाई समेत दो को लिया हिरासत में
-लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन का है मामला  

क्या पूरा मामला
मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। आपको बता दे कि गुरुवार को घर के अंदर दंपति के शव चादर से लिपटे मिले। वहीं तीनों बेटियों को मार कर उन्हें बोरी में भरकर बेड के बॉक्स में छुपा दिया गया। सभी के सिर पर गहरे चोटों के निशान मिले है। वहां मौजूद लोगों का मानना है कि हत्या करने के बाद हत्यारा घर के मैन गेट पर लगा कर चला गया। भाइयों के द्वारा कॉल करने पर जब कॉल का जवाब नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पड़ोसी ने देखा कि घर के बाहर ताला लगा हुआ है।

भाई ने तोड़ मैन गेट का ताला
मोईन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा और घर का दरवाजा तोड़ाकर अंदर देखा तो अंदर का मंजर दे उसकी रूह कांप गई। उसने देखा कि उसके भैया और भाभी का शव चादर में लिपटा पड़ा हुआ है वही तीनों भतीजियों के शव को बोरी में भरकर बेड के बॉक्स में छुपा दिए गए है।

पुलिस ने की जांच पड़ताल
एक घर में पांच लाश मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। मामले के जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। एडीजी डीके ठाकुर और डीआईजी कलानिधि नैथानी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच प़डताल की। पुलिस ने शक के आधार पर मोईन के भाई व अन्य क हिसारत में लिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजे।

मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान पति मोईन पत्नी आसंमा और 8 वर्षीय अफ्सा, 4 वर्षीय अजीजा व 1 वर्षीय अदीबा के रूप में हुई। वही आपको बता दे की मोईन राज मिस्त्री का काम करता था। आसंमा उसकी तीसरी पत्नी थी पहली पत्नी का बीमारे के कारण निधन हो गया था। वहीं दूसरी पत्नी से लडाई झगड़े के कारण तलाक हो गया था।

परिजनों ने दी जानकारी
मृतक परिवार की परिजनों की जानकारी देते हुए बताया कि मोईन मूल रूप से जनपद शाहजहांपुर का निवासी है। दो महीने पहले ही वह रुड़की से घर बेचकर मेरठ आया था। यहां वह अपने परिवार के साथ एक कमरे में किराए पर रहकर पास में घर निर्माण करा रहा था।

पुलिस ने दी जानकारी
एसएसपी विपिन टाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोगों के सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले है। लगता है कि किसी से रंजिश  है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सबूत जुटाए जा रहे हैं। जल्दी हत्याकांड का खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!