Breaking
12 Dec 2025, Fri

संवाददाता समाचार टाउन

परिचय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते एसडीएम मौजूद तहसीलदार

कायमगंज/फर्रुखाबाद:तहसील में एसआईआर को लेकर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कक्ष में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।

शुक्रवार को बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय को और मजबूत करना है, ताकि क्षेत्र में ही रहे एसआईआर की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल जनता की नब्ज के सबसे करीब होते हैं, इसलिए उनकी ओर से मिलने वाले सुझाव प्रशासन के लिए अत्यंत मूल्यवान होते हैं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता सबसे अहम है। किसी भी विषय पर अनावश्यक देरी या जानकारी छुपाना उचित नहीं माना जाएगा। एसडीएम ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे एसआईआर में पूरा सहयोग करे।

उन्होंने यह भी कहा कि तहसील प्रशासन किसी भी पार्टी के प्रति पक्षपात नहीं बरतेगा। सभी दलों को समान महत्व और समान अवसर दिया जाएगा। एसआईआर के तहत आने वाली शिकायतों व सुझावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर समेत भाजपा से देवेंद्र दुबे, कांग्रेस से एजाज अहमद, सपा से साहब उर्फ भइया खा, बसपा से धर्मेन्द्र कुमार राणा, अपना दल वरुण गंगवार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!