Breaking
24 Apr 2025, Thu

Prayagraj: भाजपा नेता को पुलिस ने थाने में पीटा दी जाति सूचक गालियां, तीन दरोगा समेत एक हेड कांस्टेबल निलंबित

Prayagraj (समाचार टाउन डेस्क)-

खबर प्रयागराज से है जहां भाजपा नेता की थाने में पुलिस ने पिटाई कर दी। पुलिस कमिश्नर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तीन दरोगा और एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। भाजपा नेता ने पुलिस कर्मियों पर जाति सूचक गाली देने का भी आरोप लगाया।

हाइलाइट्स-
पुलिस ने की भाजपा नेता के थाने में पिटाई
नेता ने लगाया पिटाई व जाति सूचक गाली देने का आरोप
पुलिस कमिश्नर ने किया चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड
प्रयागराज के झूxसी थाने का है मामला

भाजपा नेता की पुलिस ने पिटाई
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष व प्रॉपर्टी डीलर मनोज पासी है। रविवार को मनोज पासी के भाई रोशन लाल गंगानगर कॉलोनी में अपनी जमीन पर बाउंड्री बनवा रहे थे। तभी इस जमीन पर अपना दावा करते हुए रहमतपुर निवासी रामा ने झूंसी पुलिस को तहरीर देकर काम रुकवा दिया था। मनोज पासी का आरोप है कि इसी प्रकरण को लेकर जब थाना अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने एक पुलिस कर्मी के मोबाइल से उनको अपशब्द कहे। बुधवार की दोपहर जब मैं थाने पहुंचे तो थाना अध्यक्ष के व्यवहार से झुब्ध होकर वह जमीन पर बैठ गए। थोड़ी देर में एमएलसी सुरेश चौधरी, विधायक दीपक पटेल, महापौर गणेश केसरवानी समेत कई भाजपा नेता थाने पहुंचे और थाना अध्यक्ष समिति अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए निलंबन की मांग करने लगे।

सीओ सिटी ने की जांच
देर रात को सिटी अभिषेक भारती थाने पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा नेता हुआ पीड़ित के साथ वार्तालाप की। बताया गया कि दरोगा संतोष सिंह, जय नारायण सिंह, श्री राम यादव और हेड कांस्टेबल पारस यादव को निलंबित कर दिया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। साथी थाना अध्यक्ष की भूमिका की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!