Prayagraj (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद प्रयागराज से है जहां महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए आज तीन सदस्य न्यायिक आयोग की टीम हादसे की जांच करने के लिए प्रयागराज पहुंचेगी। आपको बता दे कि भगदड़ के दौरान 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। प्रयागराज पहुंचकर जांच टीम सुरक्षा में हुई चूक व अन्य बिंदुओं पर प्रमुखता से जांच करेगी।
हाइलाइट्स-
-आज प्रयागराज पहुंचेगी तीन सदस्य जांच टीम
-सुरक्षा में चूक व अन्य बिंदुओं पर करेगी जांच
-भगदड़ के दौरान हुई थी 30 श्रद्धालुओं की मौत
-1 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जांच टीम
क्या है पूरा मामला
प्रयागराज में महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर मेले में भगदड़ मच गई थी। भगदड़ के दौरान 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जिसके बाद योगी सरकार एक्शन में आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्य न्यायिक आयोग की टीम की घोषणा की। जिसमें रिटायर्ड जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में पूर्व आईपीएस बीके गुप्ता, पूर्व आईएएस डीके सिंह की टीम प्रयागराज पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण व अधिकारियों के संग बैठक करेगी। वहीं टीम सुरक्षा में हुई चूक व अन्य बिंदुओं पर प्रमुखता से जांच करेगी।
सरकार को सौंप की रिपोर्ट
आपको बता दे कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्य न्याय आयोग की टीम को एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने को कहा है। जिसके बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख देने की घोषणा की थी।