Breaking
24 Apr 2025, Thu

Prayagraj: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू हुआ महाकुंभ, करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Prayagraj (समाचार टाउन डेस्क)

खबर प्रयागराज से है जहां पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही महापर्व महाकुंभ का आरंभ हो चुका है। इस दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। आपको बता दे कि देश व विदेश से भी श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच चुके हैं।

हाइलाइट्स-
पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुआ महापर्व महाकुंभ
करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी
देश व विदेश से पहुंचे करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने किया सुरक्षा के कड़े इंतजाम

करोड़ों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
पौष पूर्णिमा पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर सनातन धर्म के महापर्व महाकुंभ का आरंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ थी ही पुरुषों, महिला, बुजुर्गों और बच्चों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। आपको बता दे की 12 किलोमीटर एरिया में बने स्नान घाट श्रद्धालुओं से भरा रहा है। संगम में हर घंटे में लगभग दो लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। वही आपको बता दे कि आज से श्रद्धालु 45 दिन तक श्रद्धालु माहकुंभ में कल्पलवास करेंगे। महाकुंभ में भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। जिसके चलते श्रद्धालुओं को 12 से  14 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंचना होगा।

शहरी विकास मंत्री ने किया श्रद्धालुओं का स्वागत
शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने महाकुंभ में आने वाले भक्तों का माला पहनकर स्वागत किया। वहीं उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि शहर और संगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!