Prayagraj (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर प्रयागराज से है जहां महाकुंभ का पहला शाही स्नान नागा साधुओं ने किया। सन्यासी हाथों में तलवार, त्रिशूल व डमरू लेकर हर हर महादेव के उदघोष लगाते हुए संगम पहुंचे। भीड़ को देखते हुए आर्मी को स्टैंडबाई पर रखा गया।
हाइलाइट्स–
–महाकुंभ का हुआ पहला शाही स्नान
–नागा साधुओं ने किया पहला शाही स्नान
–डमरू, त्रिशूल व तलवार लेकर पहुंचे नागा साधु
–हर हर महादेव के उद्घोषों से गूंजा महाकुंभ
–मंगलवार की सुबह 6:15 से शुरू हुआ शाही स्नान
महाकुंभ का पहला शाही स्नान
महाकुंभ का पहला शाही स्नान मंगलवार की सुबह 6:15 से शुरू हुआ। इस दौरान लाखों की संख्या में नागा साधु व सन्यासी हाथों में तलवार, त्रिशूल व डमरू लेकर हर हर महादेव के उद्घोष लगाते हुए संगम पहुंचे। जहां उन्होंने पहला शाही स्नान किया। आपको बता दे की नागा साधुओं के शाही स्नान को देखने के लिए संगम क्षेत्र में 15 से 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे। जहां उन्होंने नागा साधुओं से आशीर्वाद लिया।
भीड़ को देखते हुए आर्मी को रखा गया स्टैंडबाई पर
शाही स्नान के दौरान लाखों की संख्या में आए नागा साधुओं व श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से आर्मी को स्टैंडबाई पर रखा गया है। आपको बता दे की महाकुंभ में 60 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं वहीं प्रयागराज में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।