संवाददाता समाचार टाउन
बारात में टेंट खोलते समय पुरानी दीवार ढही, तीन लोग दबे
कायमगंज/फर्रुखाबाद:क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां में गुरुवार को बारात के लिए लगाया गया टेंट शुक्रवार सुबह समेटा जा रहा था। इसी दौरान अचानक एक पुरानी दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में अताईपुर निवासी सौरभ, अनुज और नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी रंजीत आ गए। दीवार गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग तत्काल दौड़े और मलबे में दबे तीनों युवकों को बाहर निकाला। उन्हें आनन-फानन सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। घटना से बारातियों और गांव में हड़कंप मच गया।
दो बालिकाए झुलसी, एक की हालत गंभीर
कायमगंज/फर्रुखाबाद:अलग अलग स्थानों पर क्षेत्र के गांव सलेमपुर दूंदेमई निवासी तारिक खा की साढ़े चार वर्षोंय पुत्री निगहत परवीन व लुधइया निवासी गोविन्द की 11 वर्षोंय पुत्री प्रिया खौलती चाय ऊपर गिरने से गंभीर झुलस गई। दोनों के परिजन गंभीर हालत मे सीएचसी लाये। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद निगहत परवीन की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
सीढ़ियों से गिरकर महिला गंभीर घायल
कायमगंज/फर्रुखाबाद:जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव गढिया जगन्नाथ निवासी रजनी देवी सीढ़ियों से गिरकर गंभीर घायल हो गई। धमाके की आवाज़ सुन परिजन उधर दौड़े और गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ उसका इलाज हुआ।
हादसे में युवक गंभीर घायल
कायमगंज/फर्रुखाबाद:क्षेत्र के गांव रायपुर खास निवासी पवन हादसे में गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
