संवाददाता समाचार टाउन
–कन्या विद्या पीठ में फीस की रसीद को लेकर हुआ मामला, छात्रा के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
कायमगंज/फर्रुखाबाद:कन्या विद्या पीठ इंटर कॉलेज में फीस की रसीद मांगने पर कक्षा 11 की छात्रा के साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा है। छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है
क्षेत्र के सत्तार नगर गांव निवासी राजवीर सिंह ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा, उनकी पुत्री कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत है। 13 नवंबर को छात्रा ने कक्षा अध्यापक सौरभ से प्रवेश के समय जमा किए गए 1200 रुपये की फीस की रसीद मांगी। शिक्षक ने रसीद तो दे दी, लेकिन उस पर गलत तिथि अंकित थी। सहपाठियों द्वारा पूछे जाने पर छात्रा ने बताया कि यह फीस की रसीद है। इसी बात पर शिक्षक सौरभ ने उसे प्रधानाचार्या विश्व मोहिनी पांडेय के पास ले जाकर शिकायत की। आरोप है कि प्रधानाचार्या ने बिना कोई बात सुने छात्रा को थप्पड़ मार दिया और धमकी देते हुए कहा कि हम किसी बच्चे को फीस की कोई रसीद नहीं देते और कहा स्कूल से नाम कटवा देंगे। इसके बाद छात्रा को ऑफिस के सामने मैदान में कान पकड़वाकर करीब आधे घंटे तक खड़ा रखा गया। आरोप है घटना की जानकारी मिलते ही परिजन ने डायल 112 और कोतवाली प्रभारी को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रा को घर भेजा। पिता का कहना है कि उन्होंने उच्च अधिकारियों से स्कूल द्वारा सरकारी मानक से अधिक फीस वसूलने और रसीद न देने की शिकायत की थी, जिसके बाद से उनकी पुत्री के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था। परिजन ने घटना की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में छात्रा के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए प्रधानाचार्या विश्व मोहिनी पांडे और शिक्षक सौरभ जिम्मेदार होंगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक सोमवीर सिंह को सौंपी गई है।
इनसेट
प्रधानाचार्या ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
फीस रसीद को लेकर छात्रा से मारपीट और उत्पीड़न किए जाने के मामले में कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या विश्व मोहिनी पांडे ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि छात्रा के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट या उत्पीड़न नहीं हुआ है। यह प्रकरण पुराना है। छात्रा विद्यालय में मोबाइल लेकर आई थी, जिस पर अध्यापक ने उसे डांटा था और इसकी सूचना उसके पिता को दी गई थी। इस पर छात्रा के पिता ने कॉलेज प्रशासन को लिखित क्षमा प्रार्थना पत्र भी दिया था। इसके बाद पिता ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी, जिस पर डीआईओएस, एसडीएम, सीओ और कोतवाली पुलिस ने विद्यालय आकर पूरे मामले की जांच की। जांच टीम को वास्तविकता से अवगत कराया गया, लेकिन पिता जांच के दौरान विद्यालय नहीं पहुंचे थे। प्रधानाचार्या ने कहा कि विद्यालय स्ववित्त पोषित है, जिसमें विज्ञान वर्ग की कक्षाओं के लिए शुल्क लिया जाता है। परिजन शुल्क देने से इंकार कर रहे हैं और निराधार आरोप लगाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

