Breaking
12 Dec 2025, Fri

खंडजा निर्माण विवाद में मारपीट व फायरिंग मामले में तीन नामजद।

संवाददाता समाचार टाउन

कंपिल/फर्रुखाबाद:आजमनगर में खंडजा निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद में मारपीट और फायरिंग के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आजमनगर गांव निवासी श्यामसुन्दर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गांव की गली में खंडजा बिछाने का कार्य चल रहा था। गांव के विक्रम सिंह, उसका भाई लेखपाल और शैतान पुत्र लवकुश इस कार्य का विरोध कर रहे थे। उसके अनुसार उन्होंने केवल यह कहा कि खंडजा बन जाने दिया जाए, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो, लेकिन इसी बात पर विवाद बढ़ गया।

9 दिसंबर की दोपहर करीब ढाई बजे विक्रम सिंह, लेखपाल, शैतान नाजायज असलहा लेकर पहुंचे और एक राय होकर लात-घूंसे मारने लगे। आरोप है कि शैतान ने ईंट से श्यामसुन्दर के पेट के बाईं ओर चोट पहुंचाई। शोर सुनकर पीड़ित के परिजन पिंटू, दिनेश और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो विक्रम सिंह ने हवाई फायर कर दिया और धमकी दी कि अगली बार जान से मार देंगे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!