संवाददाता समाचार टाउन
मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद:में तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक डीसीएम के अगले पहियों के बीच फंस गई। कई मीटर तक घिसटती गई। हादसे में बाइक पर सवार भाई और उसकी दो नाबालिग चचेरी बहनों की मौत हो गई।

युवक अपनी दोनों चचेरी बहनों को सुबह स्कूल छोड़ने बाइक से जा रहा था। तीनों गांव के पास के ही स्कूल में पढ़ाई करती हैं। इसी दौरान सामने से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों जमीन पर गिर पड़े। युवक और बड़ी बहन ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। छोटी बहन गंभीर घायल हो गई।
राहगीर मदद को दौड़े। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल बच्ची को सीएचसी ले जाने लगे। पर बीच रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नबीगंज रोड की है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भूड़ नगला गांव निवासी राजन (19) अपनी चचेरी बहन काजल (15) और सेजल (12) को स्कूल छोड़ने बाइक से लेकर जा रहा था। दोनों गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करती थीं। काजल कक्षा 10 और सेजल कक्षा-6 की छात्रा थी। इसी दौरान नबीगंज रोड पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद बाइक डीसीएम के अगले हिस्से में फंस गई और करीब 10 मीटर तक घिसटती गई। जब तक चालक ने डीसीएम रोका, राजन और काजल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं सेजल लहूलुहान थी और दर्द से बुरी तरह कराह रही थी। मल्टीपल फ्रैक्चर हुए थे।

चीख-पुकार सुनकर राहगीर मदद को दौड़े, पर तब तक डीसीएम का चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घायल सेजल को तत्काल मोहम्मदाबाद सीएचसी ले जाने लगे। पर बीच रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया।

