Breaking
13 Dec 2025, Sat

संवाददाता समाचार टाउन

अंतर्जनपदीय गैंग के कासगंज के दो शातिर गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद, 18 व 2 मुकदमों में थे वांछित

 

कायमगंज फर्रुखाबाद:एसपी आरती सिंह के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए छह चोरी की बाइक बरामद की हैं। दोनों आरोपित कई बार जेल जा चुके हैं और विभिन्न जिलों में कई मुकदमों में वांछित थे।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह, उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह समेत पुलिस टीम को सूचना मिली कि बाइक चोरी की फिराक में दो युवक क्षेत्र में घूम रहे हैं।

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पितौरा गांव स्थित तिराहे के पास दबिश दी और दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में निर्दोष माथुर निवासी मोहल्ला मिश्राना थाना पटियाली तथा सत्यप्रकाश उर्फ सचिन पुत्र लालाराम टेलर निवासी मोहल्ला सेन थाना पटियाली जनपद कासगंज शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 6 चोरी की मोटरसाइकिलें, एक बाइक का चेसिस, चाबी का गुच्छा और बाइक चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोनों आरोपी अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं।

निर्दोष माथुर पर बदायूं, एटा, कासगंज और फर्रुखाबाद जिलों में 18 अभियोग दर्ज हैं, जबकि सत्यप्रकाश पर दो मुकदमे दर्ज हैं। दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मिलकर आसपास के जिलों में बाइक चोरी करते थे और नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेच देते थे। बिक्री की रकम आपस में बराबर बांट लेते थे। आरोपित निर्दोष ने स्वीकार किया कि कई बार जेल जा चुका है, लेकिन जेल से निकलने के बाद भी चोरी जारी रखी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!