Breaking
12 Dec 2025, Fri

युवक की संधिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव।

संवाददाता समाचार टाउन

कायमगंज/फर्रुखाबाद:नगर से सटे गांव घसिया चिलौली में संदिग्ध हालात में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पिता द्वारा पुलिस को दी गई। जिस पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए।

घसिया चिलौली गांव निवासी सतीश चंद के 22 वर्षीय पुत्र शिवमंगल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी संजना ने बताया कि वह सुबह साढ़े नौ बजे खाना बना रही थी। तभी कमरे में शिवमंगल ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। यह देखकर वह घबरा गई और उसने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को बुलाकर शव को नीचे उतारा। घटना की जानकारी मिलने पर तम्बाकू गोदाम में काम करने गया मृतक का पिता सतीश और उसका चचेरा भाई सुबीन भी घर आ गया और पड़ोस के एक डाक्टर को बुलाकर दिखाया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी मौके पर पहुंच गए।

सतीश ने बताया कि शिवमंगल का पिछले साल ही संजना के साथ विवाह हुआ था। उसने बताया कि उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। मृतक अपने चचेरे भाई चंदन की दुकान पर काम करता था। उसने बताया कि उसका छोटा बेटा अंशुमान और बेटी दिव्या स्कूल गए हुए थे। घर पर बहू और शिवमंगल ही थे। वहां मौजूद परिवार वाले मौत को संदिग्ध मान रहीं थीं।

घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!