Kasganj:
खबर जनपद कासगंज से जहां पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें दो महिलाएं व तीन पुरुष शामिल है। पुलिस उनके पास से कार व हथियार बरामद किए।
हाइलाइट्स-
-दूसरी बार पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़
-मुठभेड़ में एक गौतस्कर को लगी पैर में गोली
-पुलिस ने तीन पुरुष दो महिलाओं किया गिरफ्तार
-पटियाली क्षेत्र के मानसिंह जंगल का मामला
गौतस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड
जनपद कासगंज में पुलिस और गौतस्करों के बीच दूसरी बार मुठभेड़ हुई। पटियाली पुलिस को गौतस्करों के मानसिंह जंगल में होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। जंगल में पुलिस से अपने आप को घिरता देख गौतस्कर ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जबावी कार्रवाई में भी फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर साहिवे आलम को गोली लग गई। गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल साहिवे आलस को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
गौतस्कर हुए गिरफ्तार
यह पहली बार नहीं है जब गौतस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई हो। इससे पहले भी गौतस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। पुलिस ने गौतस्करों साहिवे आलम समेत चार गौतस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद हसन, काले, शहनाज और मुस्कान शामिल है। पुलिस ने आरोपितो के पास से एक तंमचा, खोखा व जिंदा कारतूस, एक इको कार, कुल्हाड़ी, गढ़सा औऱ अन्य गौ तस्करी में प्रयुक्त समाना बरामद किया गया है।