Kanpur (समाचार टाउन डेस्क)–
गुजरात के पोरबंदर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में कानपुर के पायलट की दर्दनाक मौत हो गई। पार्थिव शरीर आज कानपुर लाया जाएगा। मंगलावार को होगा अंतिम संस्कार। दस महीने पहले हुई ही शादी।
हाइलाइट्स-
–गुजरात के पोरबंदर में हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश
–हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई पायलट की दर्दनाक मौत
–आज कानपुर आएगा पायलट का पार्थिव शरीर
-10 महीने पहले हुई थी मृतक पायलट की शादी
क्या है पूरा मामला
कानपुर के श्याम नगर इलाके के रहने वाले सुधीर भारतीय तटरक्षक बल के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर में पायलट थे। पोरबंदर में रविवार की दोपहर 12:00 इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हवाई अड्डे के रनवे पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था। हादसे में सुधीर समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। आपको बता दें की सुधीर 2015 में पायलट बने थे। 7 मार्च 2024 को उनकी शादी हुई थी। सुधीर की पत्नी आवृत्ति यादव पटना में जज है। आपको बताता चले कि नए साल पर 1 जनवरी पर सुधीर अपने घर आए थे। आज शाम उनका पार्थिव शरीर कानपुर लाया जाएगा। सुधीर के पिता सेना से रिटायर होने के बाद एसबीआई में मैनेजर थे। वह मूल रूप से कानपुर देहात के निवासी है।
सुधीर के परिजनों ने दी जानकारी
सुधीर के भाई धर्मेंद्र की जानकारी देते बताया कि उन्हें रविवार की दोपहर में हादसे में सुधीर के गंभीर होने की सूचना मिली थी। फिर टीवी पर सोशल मीडिया पर वीडियो देखी तो मंजर इतना डरावना था कि सभी के रोंगटे खड़े हो गए। फिर थोड़ी देर के बाद उन्होंने फोन करके पूछा तो वहां से जानकारी प्राप्त हुई कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने से सभी की मौत हो गई है। उसमें सुधीर भी शामिल थे। परिजनों ने बताया कि सुधीर का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा। घटना के बाद से ही प्रशासनिक अफसर परिवार के संपर्क में है