Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है पुलिस ने अवैध शस्त्र का फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी साझा की।

हाइलाइट्स–
–पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ |
–पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
–दो पोनिया, चार अर्धनिर्मित, तमंचे किया बरामद
–मोहम्मदाबाद के गांव गिरीरामपुर का है मामला

क्या है पूरा मामला
रविवार को जनपद फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन किया। आपको बता दें कि इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव गिरीरामपुर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के पास अवैध रूप से शास्त्र फैक्ट्री संचालित है। जहां अनेक प्रकार के अवैध हथियार बनाए जाते हैं। पुलिस ने देरी न करते हुए मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से दो पोनिया, चार अर्धनिर्मित 315, 12 बोर के तमंचे व 13 पूर्ण निर्मित तमंचे और पांच अधबनी नाल बरामद की। इसके अलावा पुलिस को हथियार बनाने वाले उपकरण भी मौके से बरामद हुए।

आरोपितों पर पहले से दर्ज है मुकदमे
आपको बता दें कि पुलिस ने दुर्गापुर निवासी रणवीर शाक्य और भरतपुर रसूलपुर निवासी रनपाल को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म कबूला है। आरोपित रणवीर के खिलाफ जनपद के विभिन्न स्थानों व पड़ोसी जनपद मैनपुरी में पांच मामले दर्ज है। वहीं रनपाल पर मोहम्मदाबाद कोतवाली और शाहिद नवाबगंज थाने में कुल 11 मामले दर्ज हैं।

