Agra (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद आगरा से है जहां बालू से भरे डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डंपर में फंसे बाइक सवार को डंपर चालक 5 किलोमीटर तक घसीटा रहा। आपको बता दे कि युवक अपनी बहन की लगुन लेकर आया था।
हाइलाइट्स–
-डंपर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, तीन की मौत
–डंपर में फंसे बाइक सवार को 5 किलोमीटर तक घसीटा रहा चालक
–डंपर में फंसे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
–पुलिस ने घेराबंदी कर डंपर चालक को किया गिरफ्तार
-आगरा वाह के बसई अरेला-फतेहाबाद मार्ग की है घटना
डंपर में फसे युवक को घसीटता चालक
क्या है पूरा मामला
खबर जनपद आगरा से है जहां गुरुवार की देर रात फिरोजाबाद में बहन की लगुन लेकर जा रहे भाई, जीजा व दोस्त को बसई अरेला-फतेहाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार बालू से भरे डंपर ने तीनों बाइक सवार को टक्कर मार दी। भीषड़ सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार डंपर में आगे फंस गया। मानवीय संवेदना से परे डंपर चालक डंपर में फंसे युवक को 5 किलोमीटर तक घसीटा रहा। राहगीरों ने डंपर में फंसे युवक का वीडियो बना लिया। सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर डंपर चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आपको बता दे कि डंपर में फंसे युवक का शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतक किताब सिंह अपने जीजा शिवकुमार निवासी फिरोजाबाद व अपने दोस्त माखन सिंह के साथ का जा रहा था। भीषड़ सड़क हादसे में किताब सिंह व माखन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डंपर चालक डंपर में फंसे शिवकुमार को 5 किलो मीटर तक घसीटा रहा। जिससे उसका शव क्षत विक्षत हो गया। पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा भऱ पोस्टमार्टम के लिए भेजे।