Agra (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर आगरा से है जहां यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक कार सवार लोग आगरा से दिल्ली जा रहे थे।
हाइलाइट्स-
-यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा
-एक्सप्रेसवे पर एक टैंकर व दो कारों में हुई भिड़ंत
-हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत
-खंडोली क्षेत्र के माइलस्टोन 161 का है मामला
हादसे में चार की मौत
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 161 पर एक कंटेनर व एक कर की भिड़ंत हो गई। जिसकी वजह से कंटेनर बीच रास्ते में रुक गया। तभी पीछे से आ रही कार सवारो ने कंटेनर चालक का हाल-चाल जानने के लिए कार को रास्ते में रोक दिया। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कर ने कार से उतरे पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में चार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं गंभीर रुप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंच कर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके इलाज के लिए निर्देश दिए। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हैं।