Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 121 शिकायतें आई जिनमें से 16 का मौके पर निस्तारण हुआ। वहीं सबसे ज्यादा पुलिस व राजस्व विभाग की शिकायतें आई।
हाइलाइट्स-
-जिलाधिकारी ने सुनी संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद
-121 शिकायतों में से 16 का मौके पर हुआ निस्तारण
-सबसे ज्यादा पुलिस व राजस्व विभाग की आई शिकायतें
-कायमगंज तहसील सभागार का है मामला
जिलाधिकारी ने सुनी फरियादें
जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान फरियादियों में क्षेत्र के गांव ज्यौनी निवासी अमित कुमार ने फरियाद में कहा कि उसकी भूमि पर अवैध रूप से रास्ता निकाल दिया गया है। रास्ते को बंद कराया जाए। नगर से साटे गांव हमीरपुर लालबाग निवासी गिजाला ने फरियाद में कहा कि उसके निकास को मोहल्ले के दबंग के द्वारा रोका जा रहा है। रास्ता सरकारी है। उस पर 20 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान के द्वारा ईट बिछाकर सड़क भी बनवाई गई थी। रास्ते को खुलवाया जाए। कंपिल क्षेत्र के गांव रायपुर खास निवासी रूबी ने फरियादी ने कहा कि उसका पति शराब व जुआ का आदी है और धीरे-धीरे कृषि की भूमि को विक्रय कर रहा है। उसकी भूमि पर विक्रय की रोक लगाई जाए। क्षेत्र के गांव खिमनी के ग्रामीणों ने फरियाद में कहा कि होलिका दहन स्थल व तालाब पर अतिक्रमण है जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान यूपी जिलाधिकारी रवींद्र सिंह क्षेत्राधिकार संजय वर्मा, डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर राजीव कुमार, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, डॉ जितेंद्र बहादुर, कोतवाली प्रभारी राम अवतार, कंपिल थाना अध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, नवाबगंज थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।