Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी को परखा। मॉक ड्रिल से स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों की तत्परता का आकलन भी हुआ।
हाइलाइट्स-
-आपात स्थिति से निपटने के लिए हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन
-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन
-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पर की स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा वालों की तत्परता
-भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए हुआ मॉडल का आयोजन
क्या है पूरा मामला
बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद में जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक आरती सिंह वह अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी को परखा गया। आपात स्थिति से निपटने के लिए एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा वालों व अग्निशमन विभाग की तत्परता का आकलन किया। वहीं आपको बता दे की मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य नागरिक जागरूकता और आपदा में तुरंत प्रक्रिया सुनिश्चित करना है।
रेलवे स्टेशन पर हुई आपातकालीन मॉक ड्रिल
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान दमकल विवाद की टीम ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में आग से बचाव का अभ्यास किया। इस दौरान धुएं में बेहोश हुए व्यक्ति को एंबुलेंस आने तक सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण दिया गया। मॉक ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सेवा, सिविल पुलिस, रेलवे प्रशासन और जीआरपी व आरपीएफ की टीम शामिल नहीं।
गैस प्लांट पर हुई जिलाधिकारी के मौजूदगी में मॉक ड्रिल
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की मौजूदगी में गैसिंगपुर गैस बॉटलिंग प्लांट में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान गैस प्लांट प्रशासन स्वास्थ्य विभाग अग्निशमन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से अभ्यास किया गया।
लोहिया अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल
लोहिया अस्पताल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन लोगों को डमी मरीज बनाया गया। जिन्हें इमरजेंसी में लेते ही उपचार दिया गया। आपको बता दे कि लोहिया अस्पताल में 7:30 मिनट में 30 मरीज का इलाज किया गया।
दि सहकारी चीनी मिल में हुई मॉक ड्रिल
कायमगंज नगर स्थित दी सहकारी चीनी मिल में उपजिला अधिकारी रविंद्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, चीनी मिल के जीएम शादाब असलम, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा व सीसीओ प्रमोद यादव की उपस्थिति में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। मॉक ड्रिल के दौरान मिल का सायरन बजते ही कर्मचारी सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़े। ड्रिल के दौरान सहायक अभियंता आरपी सिंह को डमी मरीज बनाया गया। इस दौरान मिलकर गार्ड ने उन्हें कंधे पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचा वहीं। इमरजेंसी वार्ड में तैनात फार्मासिस्ट टिंकू ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई मॉक ड्रिल
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि मॉक ड्रिल के दौरान एक डमी मरीज को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधीक्षक डॉ शोभित ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आसपास क्षेत्र में हुई दुर्घटना से निपटने के लिए किया गया। इस दौरान डमी मरीज को प्राथमिकता के तौर पर ऑक्सीजन व आकस्मिक दवाई उपलब्ध कराई गई।