Breaking
24 Apr 2025, Thu

Kushinagar: अनियंत्रित होकर बारातियों से भरी कार पेड़ से टकराई, हादसे में दो सगे भाइयों समेत 6 की मौत, दो गंभीर घायल

Kushinagar (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद कुशीनगर से है जहां बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो सगे भाईयों समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स
बारात से वापस लौट रही कार हुई दुर्घटना का शिकार
बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
पेड़ से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे
कार सवार 8 लोग कार में बुरी तरह फंसे
मौके पर 6 की मौत 2 गम्भीर रूप से घायल
कार के गेट काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे का है मामला

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे के नजदीक एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। आपको बता दे कि हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी बुरी तरह से कार के अंदर फस गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से कार के गेटों को गैस कटर से काटा और कार सवार आठ लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद उच्च चिकित्सा के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। कार सवार सभी बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

देखे हादसे की तस्वीरें

पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे की एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में दो भाइयों समय 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का इलाज गोरखपुर मेडिकल अस्पताल में जारी है हादसे में कुशीनगर के नरायनपुर चरगहा निवासी कार चालक ओम प्रकाश व दो सगे भाई योगेंद्र व हरेंद्र समेत मुकेश व रंजीत वह लक्ष्मण यादव की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल राज किशोर व बजरंगी का अस्पताल में इलाज जारी है।

हादसे के कराण नहीं सकी विदाई
आपको बता दे कि हादसे की सूचना मिलते ही सभी लोग बारात छोड़कर घटना स्थल पर चले। जो कुछ लोग बारात में रह गए उन लोगों की मौजूदगी में शादी की रश्मे सम्पन्न कराई गई। सोमवार को विदाई होनी थी। लेकिन दुखद हादसे की वजह से विदाई नही हो पाई।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
आपको बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों की शीर्षक स्वस्थ होने की कामना की मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!