Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर राजधानी लखनऊ से है जहां राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सुबह 7:00 बजे पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली। आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आचार्य सत्येंद्र दास की मौत की सूचना पर देश में शोक की लहर दौड़ गई।
हाइलाइट्स-
-पंचतत्व में विलीन हुए आचार्य सत्येंद्र दास
-अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी के पद पर थे तैनात
-लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में ली अंतिम सांस
-ब्रेन स्ट्रोक के चलते कराया गया था अस्पताल में भर्ती
आचार्य सत्येंद्र दास का हुआ निधन
अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजे निधन हो गया। आपको बता दे कि ब्रेन स्ट्रोक के चलते आचार्य सत्येंद्र दास को 3 फरवरी को अयोध्या से लखनऊ भर्ती करवाया गया था। आचार्य सत्येंद्र दास की मौत की पुष्टि अस्पताल की ओर से की गई। आचार्य सत्येंद्र दास 33 वर्षों से राम मंदिर में मुख्य पुजारी के रूप में काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले अस्पताल पहुंचकर उनके हाल-चाल के बारे में जानकारी ली थी। आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया है। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।
मुख्यमंत्री ने किया शोक प्रकट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य सत्येंद्र दास की मौत की सूचना पर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहां कि “आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन अपूर्णीय क्षति है ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”