Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर राजधानी लखनऊ से है जहां बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में बैठक बुलाई गई। बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। वहीं आकाश के भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने का फैसला लिया गया।
हाइलाइट्स-
-बसपा कार्यालय में मायावती ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
-बैठक में लिया आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने का फैसल
-भाई आनंद कुमार को दी बड़ी जिम्मेदारी बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर
-कुछ दिन पहले आकाश आनंद के ससुर को निकाला था पार्टी से
क्या है पूरा मामला
रविवार को राजधानी लखनऊ के बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाई। बैठक में देश भर से बसपा के 200 पदाधिकारी ने भाग लिया। लेकिन बैठक में मायावती के भतीजे आकाश आनंद नहीं पहुंचे। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। आपको बता दे कि मायावती ने इस बैठक में एक अहम फैसला लिया मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। मायावती ने आकाश आनंद की जगह आनंद कुमार और रामजी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी। आपको बता दे कि जून 2024 में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी थी। इसके बाद आज उन्हें पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया।
ससुर अशोक सिद्धार्थ को निकाल था पार्टी से
आपको बता दे कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने 15 फरवरी को आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था। मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के पीछे कारण बताया कि आकाश आनंद के ससुराल पक्ष की वजह से उनका राजनीतिक कैरियर बर्बाद हो गया है।