Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां है जहां जेल में बंद माफिया अनुपम दुबे के भाई में अनुराग दुबे उर्फ डब्बन दुबे ने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराए। थाने में पहुंचने से पहले अनुराग दुबे उर्फ डब्बन दुबे ने फेसबुक पर लाइव आया।

हाइलाइट्स-
-अनुराग दुबे ने थाने में कराए बयान दर्ज
-50 हजार की इनामी है अनुराग दुबे
-अनुराग दुबे के थाने में पहुंचकर मचा हडकंप
-सुप्रीम कोर्ट पर एक हजार प्रतिशत भरोसा- अनुराग
-फर्रुखाबाद क्षेत्र के मऊ दरवाजा का मामला
क्या है पूरा मामला
रविवार को जेल में बंद माफिया बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन दुबे ने फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा में पहुंचकर बयान दर्ज कराए। बयान दर्ज करने से पहले डब्बन दुबे ने फेसबुक लाइव पर आकर सभी से कहा “मैं थाने पहुंच चुका हूं और बयान दर्ज करने जा रहा हूं।“ बयान दर्ज कराने पहुंचे डब्बन दुबे के साथ उसका एक साथी और भी मौजूद था।

एक घंटे हुई पूछताछ
माफिया अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अनुराग दुबे ने मऊ दरवाजा थाने में पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया थे। मऊ दरवाजा थाने में पुल्स ने अनुराग दुबे से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की।
सुरक्षा को लेकर करें इंतजाम
जेल में बंद माफिया अनुराग दुबे के भाई अनुराग दुबे के थाना पहुंचते ही। हडकंप मच गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ें इंतजाम किए गए। एक ड्रोन कैमरे स थाने व आसपास की निगरानी की गई। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो जाए जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा
माफिया अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे थाने में बयान दर्ज करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर एक हजार प्रतिशत भरोसा है मेरे खिलाफ लगाए गए मुकदमे पूरी तरह से फर्जी है। आपको बता दे की पुलिस ने डब्बन दुबे पर फरारी के दौरान पचास हजार का इनाम घोषित किया था।

