Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज से है जहां क्षेत्रीय विधायक माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल शोरूम पहुंची। शोरुम के मालिक शालीन अग्रवाल ने विधायक का भव्य स्वागत किया। शोरुम पर पहुंची विधायक ने आभूषणों की खरीदारी की वहीं उन्होने शोरूम पर मिलने वाले गहनों की जमकर तारीफ की। विधायक ने कहा कि चांदी के आभूषण व एनर्जी क्रिस्टल खरीदारी के लिए भरोसमंद प्रतिष्ठान है।
हाइलाइट्स-
–माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल पर विधायक ने की खरीदारी
–शोरूम पर मिलने वाली गहनों की जमकर तारीख
–गहनों की डिजाइन व कलेक्शन महिलाओं के लिए श्रेष्ठ है
–चांदी के आभूषणों की खरीदारी के लिए उच्च स्थान
–शोरूम में होती है सोने की जांच मशीनों के द्वारा
विधायक पहुंची माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल शोरूम
फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज विधानसभा की लोकप्रिय विधायक डॉक्टर सुरभि ने शनिवार को कायमगंज बायपास मार्ग स्थित माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल शोरूम पहुंची। जहां उन्होंने चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी की और वहीं नए-नए डिजाइन के चांदी से निर्मित आभूषणों की जमकर तारीफ की। आपको बता दे कि माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल शोरूम पर शुद्ध चांदी से निर्मित चांदी के आभूषण के साथ साथ सोने की जांच मशीनों के द्वारा की जाती है।
विधायक ने का शोरुम की जमकर तारीफ
विधायक डॉक्टर सुरभि ने जानकारी देते हुए बताया कि माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल शोरूम के उद्घाटन के समय मैं किसी कारणवश नहीं आ पाई। लेकिन आज मैं यहां आई हूं जहां मैंने नई-नई डिजाइनों के आभूषणों को देखा तो लगा कि यह महिलाओं के लिए आभूषण खरीदने के लिए एक उच्च स्थान है। जहां आपको बेहद किफायती दरो पर आभूषण मिल जाएंगे। वहीं उन्होने कहा कि माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल चांदी के आभूषण व एनर्जी क्रिस्टल खरीरदीदारी के लिए भरोसमंद प्रतिष्ठान है।